बिहार के वैशाली जिले में किसानों का विरोध आन्दोलन

बिहार के वैशाली जिले में किसानों का विरोध आन्दोलन 



11 जुलाई 2019 को अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य अध्यक्ष कामरेड बिषेश्वर यादव के नेतृत्व में अक्षयबट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर सैकड़ों किसानों ने विरोध धरना दिया. किसान राज्य सरकार की नल जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार और भगवानपुर के बिहारी गांव में मां बेटी को सिर मुड़ा कर घुमाने का विरोध कर रहे थे. किसान महासभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास योजना को खोखला बताते हुए कहा कि इस सरकार की बिहार में लागू जल नल योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भगवानपुर के बिहारी गांव में मां बेटी को सिर मुड़ा कर घुमाने वाले अपराधी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िताओं पर मुकदमा वापसी के लिए दबाव दे रहे हैं।


इस मौके पर माले नेता सुमन कुमार, अरविन्द कुमार चौधरी, रामदेव प्रसाद राय, रामायण राय,उमेश राय, हरी राय, राम्वायु भगत, दीन बंधू प्रसाद, रामनाथ सिंह,सतेन्द्र कुमार, संजय पासवान आदि ने भी अपने विचार रखे.


वैशाली में इससे पहले 27 जून को भी किसान महासभा के बैनर तले कामरेड बिषेश्वर यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने रैली निकाल कर अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन प्रसान को सौंपा.