प. बंगाल के हुगली में चुन्चुड़ा आदिवासियों का जुझारू प्रदर्शन

प. बंगाल के हुगली में चुन्चुड़ा आदिवासियों का जुझारू प्रदर्शन


अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़ी चुन्चुड़ा आदिवासी अधिकार एवं विकास मंच के बैनर तले सैकड़ों आदिवासियों ने हुगली जिलाधिकारी कार्यालय के आगे जुझारू प्रदर्शन कर अपनी सात सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आदिवासियों के बच्चों को उनकी भाषा “अलचीकी” में शिक्षा देने की व्यवस्था करना, वनाधिकार कानून के तहत राज्य के सभी आदिवासियों को भूमि के पट्टे जारी कर उनके कागजाद सोंपना, पूंजीपतियों को जंगल लीज पर देने पर आदिवासियों को पेंशन देना. आदिवासियों के सांस्कृतिक विकास के लिए संथाली अकादमी का गठन करना, जमालपुर शमशान घाट पर दिए जाने वाले प्रमाणपत्र पर सील- मोहर लगा कर देना, कट मनी और साम्प्रदायिक हिंसा बंद करना. रोजगार की व्यवस्था करना और न्यूनतम मजदूरिन 500 रूपए प्रतिदिन की मांगें प्रमुख हैं. कार्यक्रम का नेतृत्व किसान नेता कामरेड सजल अधिकारी, किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड कार्तिक पाल, पवन मुर्मू, विश्वनाथ सोरेन, सनत राय चौधरी, प्रवीर राय प्रमुख रूप से कर रहे थे.