सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पर जगदीशपुर में पुतला दहन

सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पर जगदीशपुर में पुतला दहन


20 सितंबर 2019 जगदीशपुर, भोजपुर


अखिल भारतीय किसान महासभा प्रखंड कमिटी के तरफ से जगदीशपुर को सूखाग्रस्त क्षेत्र.घोषित क्यों नहीं ,को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नयका टोला मोड़ पर पुतला दहन किया गया। और नुक्कड़ सभाए की गई, जिसकी अध्यक्षता गणेश कुशवाहा द्वारा किया गया।


वक्ताओं ने कहा कि सूखाग्रस्त घोषित होने के जो मानदंड होते हैं, उसपर प्रखंड का इलाका पूरी तरह से मापदंड में शामिल हैं इसलिए सरकार को अभी भी शामिल कर किसानों के बीच राहत कार्य शुरू कर देना चाहिए, प्रखंड के लगभग सभी पंचायत सूखे से प्रभावित है।


सरकार प्रखंड को तत्काल सूखा क्षेत्र घोषित कर किसानों के बीच राहत कार्य शुरू करे
भयंकर सूखे के मद्देनजर किसानों को मुफ्त में बिजली दिया जाए
स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाए
प्रस्तावित इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए


पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल,,,
अजित कुशवाहा, इंदु देवी, बिनोद कुशवाहा, कमलेश यादव, शाहनवाज खान, नन्दजी यादव, जितेन्द्र ठाकुर, श्री राम यादव, सहित अनेकों लोग शामिल रहे