10 नवंबर को शहीद भगत सिंह पार्क झिंगुरपत्ती में होगा किसान सम्मेलन
ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा
एक अक्टूबर 2018 से धरनारत रेल प्रभावित किसानों की बैठक धरनास्थल पर कल शनिवार को हुई। इसमें 10 नवंबर 2019 को शहीद भगत सिंह पार्क झिंगुरपत्ती में किसान सम्मेलन का निर्णय लिया गया। इसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह जी सहित अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय नेताओं के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन में जबरिया भूमि अधिग्रहण, पोस्ते की खॆती के लिए लाइसेंस देने-जो यहां अफीम कारखाना होने के कारण अंग्रेजों के जमाने करीब 150 सालों से होता आया है, सिंचाई परियोजनाओं का आधुनिकीकरण करने, पशुमेलों को चालू करने एवं उनके खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध हटाने, आवारा पशुओं से खेती को बचाने, बारिश एवम् बाढ प्रभावित किसानों के बर्बाद फसलों का मुआवजा, बटाईदारों सहित किसानों के धान खरीदी की गारंटी करने, किसानों-मजदूरों को 5000/रुपए प्रतिमाह पेंशन देने, मनरेगा को खेती तथा पशुपालन से जोड़ने का मुद्दा उठाया जायेगा।