बिहार के पालीगंज में तेज होगा किसान आंदोलन

बिहार के पालीगंज में तेज होगा किसान आंदोलन


कृपा नारायण सिंह


2 अकबर को पालीगंज (पटना, बिहार) के कृषि भवन में किसानों की एक बैठक हुई, जिसमें अनेकों गांव के 115 लोगों की उपस्थिति रही।अध्यक्षता  बाल्मीकि शर्मा व संचालन डाक्टर श्यामनंदन शर्मा ने किया। 18लोगों ने अपने बिचार रखे, जिसमें प्रमुख लोगों में थे--
1-चन्द्रसेन वर्मा-पूर्व मुखिया धरहरा पंचायत 2-मंगल यादव-उपाध्यक्ष किसान महासभा पटना 
3-ओमप्रकाश शर्मा-पैक्स अध्यक्ष सियारामपुर 4-प्रोफेसर शिव कुमार सिंह 5-अनवर हुसैन-इसाफ मंच के राज्य सचिव आदि। मुख्य वक्ता में किसान महासभा के जिला सचिव कृपा नारायण सिंह ने बैठक को संबोधित किया। 
सबो ने एक स्वर से कहा कि आजादी के बाद से आज तक जो भी सरकार आइ,वह सब किसान बिरोधी निकला। किसी ने किसानों की सुधि नहीं ली,बल्कि ठगने का काम किया। सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टार्लेस की बात करती है किन्तु हर बिभाग में दिनदहारे किसानों से भारी रकम की वसूली की जा रही है। चाहे खाद-बीज-शौचालय का मामला हो अथवा डीजल अनुदान-कृषि इनपुट सब्सिडी का। सबो ने धारावाहिक आन्दोलन की जरूरत पर बल दिया। 
लोगों ने कहा कि नेता लोग एक झटके में अपना वेतन बढा लेता है, पूंजीपतियों का करोड़ों कर्ज माफ हो जाता है किन्तु किसानों को कुछ नहीं। लोगों ने कदवन डैम का निर्माण व सोन नहर का आधुनिकीकरण करने के सवाल पर एकजुटता दिखाई। 
अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज पहली बार दो धारा के लोग इकट्ठा होकर किसान की बात कर रहे हैं इसलिए मुझे विश्वास है कि यह आन्दोलन जरूर सफल होगा। 
25अक्टूबर को पालीगंज के कृषि भवन के मैदान में किसान महापंचायत लगाने का निर्णय लिया गया, जो "सोन नहर बचाओ-कदवन डैम बनाओ "किसान संघर्ष समिति के बैनर तले होगा। अध्यक्ष ने इच्छा जाहिर की कि मुख्य वक्ता में का0राजाराम सिंह-पूर्व विधायक, का0शिव सागर शर्मा एवं बर्तमान बिधायक का0सुदामा प्रसाद रहें। 
महापंचायत की तैयारी में 3000परचा निकलेगा  और 23को माईक प्रचार  होगा।
[02/10, 7:16 PM] NE Kripa Narayan Singh: बैठक में नेताओं के कदवन डैम नीरिछन का पूरा ब्योरा रखा गयाऔर दौरा का जो रिपोर्ट समकालीन लोकयुद्ध में छपा है उसका फोटो कराकर सबो के बीच बाँटा गया।