ऐक्टू के प्रदेश अध्यक्ष और भाकपा( माले) की राज्य कमेटी सदस्य का0 हरी सिंह की स्मृति सभा डा0 इकबाल लाइब्रेरी हाल, आलम मार्केट कानपुर में सम्पन्न हुई जिसमें उनके सपनों को मंजिल तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। पार्टी महासचिव का0 दीपंकर भट्टाचार्य ने का0 हरी सिंह के त्याग, बलिदान और समर्पणकारी भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि मजदूर आन्दोलन और कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेकर पूरी ऊर्जा के साथ इस फासीवादी हमले के खिलाफ संघर्ष में उतरना होगा।
कामरेड हरी सिंह की याद में कानपुर में स्मृति सभा