मथुरा जिले में किसान महासभा की बैठक

मथुरा जिले में किसान महासभा की बैठक


नशीर शाह


अखिल भारतीय किसान महासभा के बलदेव क्षेत्र के किसानों की एक बैठक दि 2/10/19 को जाटव धर्मशाला बलदेव मैं बुजुर्ग किसान चोब सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 10 गांवों के नेतृत्वकारी किसान शामिल थे।


बैठक को किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष व जिला सचिव साथी नत्थी लाल पाठक ने संबोधित किया। उन्होंने संगठन की सदस्यता, गाँव से लेकर मंडल, जिला, राज्य व राष्ट्रीय कमेटियों के बारे में विस्तार से समझाया। कामरेड पाठक ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये किसान आंदोलन विकसित करने का आह्वान किया।


सभा में बरिष्ठ साथी नशीर शाह एडवोकेट ने आजादी के आंदोलन मैं किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुये आज के दौर में फांसीवादी ताकतों को मुहतोड़ जबाब देने के लिये संगठन की मजबूती पर बल दिया।


बैठक में सभी किसानों ने महासभा की सदस्यता कर 9अक्टूबर को मंडल सम्मेलन करने का निर्णय लिया। तब तक एक 7 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन कर साथी टुकी राम को संयोजक, साथी दुर्गा प्रसाद व अमर सिंह को सह संयोजक चुना गया।


बैठक में उपरोक्त साथियों के अलावा साथी बाबूलाल, सुरेश चंद्र, जवाहर, नारायण सिंह, सोनू, राजबहादुर, हाकिम सिंह, पप्पू, सुंदर, देवीराम, सतीश चंद्र आदि मौजूद थे। संचालन साथी दुर्गा प्रसाद ने किया।