असम में डिटेंशन कैम्पों में हुई मौतों के खिलाफ भाकपा(माले) का राष्ट्रव्यापी विरोध


असम में संगदिग्ध विदेशी के नाम पर डिटेंशन कैम्पों में अमानवीय स्थिति में ठूंस दिए गए असम व बाकी देश के गरीब लोगों में से 27 लोगों की मौत के खिलाफ 6 नवम्बर को भाकपा (माले) ने राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया। माले कार्यकर्ताओं ने देश भर में सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार से सभी डिटेंशन कैंप तुरंत बंद करने और एनआरसी पर रोक लगाने की मांग की।