कल से दिल्ली में जुटेंगे देश के एक हजार किसान नेता


कल से दिल्ली में जुटेंगे देश के एक हजार किसान नेता


एआइकेएससीसी का दो दिनी अधिवेशन मावलंकर हाल में


अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) 29 व 30 नवम्बर को मावलंकर हाल दिल्ली में अपना राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कर रहा है।
25 राज्यों से 1000 प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे । 100 से ज्यादा सदस्य संगठनों के नेता अधिवेशन को सम्बोधित करेंगे ।
अधिवेशन में किसानों के सभी लम्बित सवालों पर चर्चा होगी - सम्पूर्ण कर्ज माफी, सी2+ 50 फीसदी का समर्थन मूल्य,  भूमि अधिग्रहण कानून 2013, मुक्त व्यापार संधि,  वन अधिकार कानून, ग्रामीण जनता को पेंशन, आवारा पशु, बीमा व मुआवजा, विस्थापित लोगों का पुनर्वास, कृषि मजदूरों के लिए समग्र कानून, डेयरी क्षेत्र का संकट, कश्मीर के किसानों का संकट, पराली जलाना, प्रदूषण व एआईकेएससीसी का किसान घोषणापत्र जैसे प्रमुख सवाल इसमें शामिल हैं।


अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के वर्किंग ग्रुप सदस्यों की बैठक समिति के केंद्रीय कार्यालय में हुई। बैठक में संयोजक वीएम सिंह, प्रेम सिंह गहलावत, हन्नान मौला, अतुल अंजान, भूपिंदर साम्बर, किरण विरसा, दर्शन पाल, आशीष मित्तल, जय कारण, पुरुषोत्तम शर्मा, अविक साह मौजूद थे।