उन्नाव में किसानों के दमन की जांच करेगी किसान महासभा

उन्नाव में किसानों के दमन की जांच करेगी किसान महासभा


अफरोज आलम


भूमि अधिग्रहण के मामलों मे किसानों के साथ बर्बर ढंग से पेश आ रही है सरकारें।
किसानों पर कल उन्नाव मे लाठीचार्ज की घटना की जांच करने 19 को जायेगा किसानों महासभा का  दल।
 अखिल भारतीय किसानों महासभा के प्रदेश सह सचिव अफरोज आलम मे जारी प्रेस बयान मे कल उन्नाव के ट्रास गंगा परियोजना प्रभावित किसानों पर योगी सरकार की पुलिश दृारा लाठीचार्ज की निन्दा करते हुए कहा किसान अपनी जमीन का मुआवजा मांग रहें है,तो योगी सरकार उन पर लाठीचार्ज चला रही है,भ भूमि अधिग्रहण के मामलों मे सरकार किसानों के साथ बर्बर ढंग से पेश आ रही है प्रदेश भर के किसान 
इसका विरोंध करेगें।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय किसान महासभा का एक जांच दल संगठन के प्रदेश उपाध्छ राजीव कुशवाहा के नेतृतव मे 19 नवम्बर को उन्नाव ज जायेगा और घटना की जांच करेंगा।जांच दल में प्रदेश सह सचिव अफरोज आलम व कानपुर जिला संयोजक अजय कुमार भी शामिल रहेंगें