डीम्ड वन के लिए उत्तराखण्ड में किसानों की पुश्तेनी जमीन लूटने की साजिश
डीम्ड वन के लिए उत्तराखण्ड में किसानों की पुश्तेनी जमीन लूटने की साजिश के खिलाफ 27-28 दिसंबर को अल्मोड़ा में होगी किसान संगठनों व अन्य आंदोलनकारियों की बैठक।
किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, राज्य अध्यक्ष आनंद नेगी, उपपा के अध्यक्ष पीसी तिवारी, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के संयोजक तरुण जोशी, विनसर सेंचुरी आंदोलन के नेता ईश्वर जोशी ने मिलकर ली सभी आंदोलनकारियों को एक साथ बिठाने की योजना।