विभाजनकारी राजनीति और बड़ी पूंजी की सेवा का छुपा एजेंडा -
गतांक से आगे जारी
पुरुषोत्तम शर्मा
18 अरब डालर का है भारत में चमड़ा उद्योग
पशुपालन से ही जुड़ा हुआ एक और महत्वपूर्ण उद्योग हमारा चमड़ा उद्योग है. भारत में यह उद्योग काफी पुराना और अच्छी खासी संख्या में लोगों को रोजगार देने वाला है. हमारा चमड़ा उद्योग लगभग 18 अरब अमरीकी डालर का है. देश का जूता/चप्पल उद्योग ही नहीं बल्कि दवा, खेल और निर्माण उद्योग में भी चमड़े के अवशेषों का इस्तेमाल होता है. यही कारण है कि हमारा चमड़ा उद्योग भी बड़ी संख्या में देश के लोगों को रोजगार देता है.