असम के डिटेंशन केम्पों में बंद 29 वें व्यक्ति की मौत
एनआरसी लिस्ट में बाहर रह गए असम के डिटेंशन केम्पों में बंद 29 वें व्यक्ति की मौत। अब तक मरने वालों में 27 असमिया और 2 बांग्लादेशी।
फिर भी प्रधान मंत्री और गृह मंत्री देश से झूठ बोल रहे हैं कि देश में कोई डिटेंशन केम्प नहीं है और एनआरसी से देश वासियों को डरने की जरूरत नहीं है।