किसानों का धान लगाने की मांग पर लघु सचिवालय का घेराव
रतिया से फतेहाबाद कूच के समय जब किसानों के ट्रक्टरों का काफिला फोरलेन पर जा रहा था तभी वहां से गुजर रहा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का काफिला वहां सेे निकाला। सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टरों पर सवार किसानों के फतेहाबाद कूच की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया और रतिया रोड पर गांव अहरवां के पास पहले ट्रैक्टर के काफिले को रोका गया।