क्वेरेन्टीन सेंटर बने यातना गृह,
सरकार क्वेरेन्टीन सेंटर का जारी करे मैनुअल !
सुदामा प्रसाद, विधायक भाकपा (माले) बिहार
*# तरारी से भाकपा (माले) विधायक सुदामा प्रसाद ने 18 मई को 20 क्वेरेन्टीन सेंटरों का किया निरीक्षण!*
उन्होंने मांग किया कि सरकार इन सेंटरों का मैनुअल जारी करे। जेल से भी बेकार स्थिति न बानाए क्योंकि जेल में भी एक मैनुअल रहता है। उन्होंने कहा सभी सेन्टरों में पौस्टिक आहार, नास्ता, पीने के लिए साफ पानी, सेनिटाइजर, मास्क, साबुन, मच्छरदानी, पंखा, अखबार आदि की गारंटी हो। शारिरिक दूरी के हिसाब से रहने की व्यवस्था हो।