राजस्थान में फसल खरीद और बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए किसान आंदोलन

फसल की सरकारी खरीद और बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए राजस्थान में किसान आंदोलन


रामचंद्र कुलहरि


अखिल भारतीय किसान महासभा की पहल पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के अन्य घटक संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा व जय किसान आंदोलन के साथियों के साथ चर्चा करके झुंझनूं जिला में लोक डाउन के नियमों की पालना करते हुए किसानों की फसल खरीद के सवाल पर ग्राम ग्राम में धरना देने का निर्णय किया गया । प्रखंड झुंझनूं के वारिसपुरा में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड बजरंग महला व कामरेड रामकोरी ने धरना दिया । अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से ग्राम तोगङा खुर्द में कामरेड बनवारी लाल, ढेवा के बास में कामरेड सहीराम मांझू, नानिग का बास में मोहर सिंह व अजाङी कलां में सहीराम के नेतृत्व में धरना दिया गया । खेतङी प्रखंड के ग्राम चारावास में जिला उपाध्यक्ष कामरेड ईंद्राज सिंह चारावास, कामरेड अमर सिंह, कामरेड होशियार सिंह, कामरेड रामप्रसाद व अन्य कई साथियों ने  धरना दिया । ग्राम मानोता जाटान् में रविन्द्र पायल, ग्राम चरणसिंह नगर में कामरेड करण सिंह, ग्राम देवता में कामरेड सुमेर सिंह कसाणा, ग्राम तातीजा में कामरेड सुरेश धेधङ के नेतृत्व में धरना दिया गया । बुहाना उपखंड में ग्राम ठिंचौली में राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, घरङाना खुर्द में कामरेड मनीराम स्वामी, आर्यनगर में कामरेड सूरत सिंह, ग्राम मोई भारू में कृष्ण कुमार सोमरा, ग्राम बङबर में कामरेड हरी सिंह वेदी, ग्राम झारोङा में जिला अध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, ग्राम ठोठी में जिला उपाध्यक्ष कामरेड सूरजभान, ग्राम नरांत में प्रखंड सचिव कामरेड रामलाल कुमावत, ग्राम मैनाना में कामरेड रामेश्वर मैनाना व ग्राम रायपुर जाटान् में कामरेड मनफूल सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया । उपखंड सुरजगढ में बलौदा में कामरेड होशियार सिंह, ग्राम किढवाना में कामरेड प्रेम सिंह नेहरा के नेतृत्व में धरना दिया गया तथा उपखंड चिङावा के भुकाना में कामरेड महावीर नेहरा व ग्राम किठाना में कामरेड राम सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया । नवलगढ़ उपखंड में जय किसान आंदोलन के नेतृत्व में ग्राम बसावा व ग्राम देवगांव में क्रमशः कैलाश यादव व हरलाल महण के नेतृत्व में तथा अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से ग्राम सांगासी में विजेन्द्र कुलहरि के नेतृत्व में धरना दिया गया ।  ग्राम ग्राम में किसानों की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय उपखंड अधिकारियों को पांच सुत्री मांगों का ज्ञापन भेजा गया । ज्ञापन में मांग की गई कि राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मंडियों में अनाज खरीद पर लखाये गये दो प्रतिशत शुल्क को वापस लिया जावे, कृषि उपज मंडियों में अनाज खरीद में दलालों व अनाज व्यापारियों के गंठजोड़ द्वारा अनुत्पादक या अनुपस्थित किसानों की फर्जी गिरदावरी से रजिस्ट्रेशन करवा कर निर्धारित खरीद कोटे को पुरा करने के कारण चने की बिक्री का रजिस्ट्रेशन बंद होने की वजह से कोटा बढ़ाकर खरीद पुनः चालु करने, कृषि उपज मंडियों में अनाज खरीद में अनियमितताओं की जांच करवाने, हर ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीद केंद्र खोलने व कोरोना महामारी के दौरान मजदूरों के निर्धारित 8 घंटे कार्य दिवस की जगह 12 घंटे कार्य दिवस करने के खिलाफ़ पुनः 8 घंटे कार्य दिवस तय करने की मांग की गई । 
                  रामचंद्र कुलहरि