किसानों की तबाही के लिए लाई मोदी सरकार नए अध्यादेश जून 09, 2020 • Delhi किसानों की तबाही के लिए लाई मोदी सरकार अध्यादेशतिरुपति गोमांगो उड़ीसा में अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा (माले) ने केंद्र द्वारा भारतीय कृषि और किसानों की तबाही के लिए लाए ने अध्यादेशों के खिलाफ राज्य भर में 8 जून 2020 को विरोध प्रदर्शन किए। प्रदर्शन कारियों ने कारपोरेट खेती को बढ़ावा देने, कांट्रेक्ट खेती को बढ़ावा देने और कृषि उपज खरीद और कृषि मंडी कानूनों में बदलाव के लिए लाए गए अध्यादेशों को देश की खेती और किसानी के लिये तबाही रास्ता बताया। आंदोलनकारियों ने उक्त अध्यादेशों को तत्काल वापस लेने और दाल व आलू को भी आवश्यक वस्तु की श्रेणी में रखने की मांग की।