*अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (ए.आई.के.एस.सी.सी)*
अखिल भारतीय किसान संघर्श समन्वय समिति देश के सभी किसान संगठनों से स्थानीय स्तर पर ३ जुलाई को आयोजित राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध के कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील करती है। वह कोल उद्योगों के निजीकरण पर रोक लगाने व ठेका मजदूरों के हाई पावर कमेटी की सिफारिशों के आधार पर वेतन देने, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता अनुसार आश्रितों को रोजगार देने को लेकर २-३-४ जुलाई की हड़ताल का भी समर्थन करती है।
मिडिया सेल अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति *संपर्क: आशुतोष - 99991 50812*