पंजाब में महिला ऋण मुक्ति आंदोलन हुआ तेज
महिला स्वयं सहायता समूहों का महिला ऋण मुक्ति आंदोलन पंजाब में जोर पकड़ता जा रहा है। भाकपा (माले) लिबरेशन, मजदूर मुक्ति मोर्चा और ऐपवा के नेतृत्व में मानसा जिले से शुआ हुआ यह आंदोलन अब धीरे-धीरे पूरे पंजाब में फैलता जा रहा है।
1- सूक्ष्म वित्त कंपनियों द्वारा महिलाओं के दिए गए सभी ऋण माफ हों!
2- लॉक डाउन के दौरान स्कूली बच्चों की पूरी फिस माफ हो!
3- सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच व मुफ्त इलाज हो!
4- कोरोना की आड़ में आंदोलनों पर लगाए गए अघोषित आपातकाल को वापस लो!