प्राकृतिक आपदा से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग पर धरना
विशेश्वर प्रसाद यादव
हाजीपुर बिहार हाजीपुर सदर प्रखंड के गौसपुर ईजरा गांव में पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार राय के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 30 जुलाई को पैक्स कार्यालय पर धरना दिया। धरने के माध्यम से बेमौसम वर्षा आंधी ओलावृष्टि से गेहूं सहित रबी फसलों के व्यापक बर्बादी के लिए फसल सहायता योजना और कृषि इनपुट सब्सिडी 2019 20 की राशि देने की मांग राज्य सरकार से की है ।
अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने हाजीपुर जिले के सभी पैक्स कार्यालयों पर यह धरना आंदोलन क्रमवार शुरू कर दिया है। किसान नेताओं ने कहा की बेमौसम वर्षा के कारण 50% से ज्यादा फसलों की बर्बादी हुई। जबकि 33% फसल बर्बाद होने पर कृषि इनपुट सब्सिडी और 1% फसल बर्बाद होने पर फसल सहायता योजना की राशि देने का प्रावधान है।
पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार राय ने बताया की मोदी नीतीश की सरकार कॉर्पोरेट परस्ती के रास्ते पर चल रही है यह सरकार किसान विरोधी है। कोविड-19 और लॉकडाउन से भी किसानों को भारी क्षति हुई, लेकिन पटना दिल्ली की इन सरकारों ने किसानों को कोई मदद नहीं किया। जबकि कारपोरेट घरानों के कर्जे राइट ऑफ किए गए , नया व्यापार के लिए उन्हें नया कर्ज़ दिया गया।