प्राकृतिक आपदा से बर्बाद फसलों का मुआवजा की मांग पर धरना

प्राकृतिक आपदा से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग पर धरना


विशेश्वर प्रसाद यादव


हाजीपुर बिहार हाजीपुर सदर प्रखंड के गौसपुर ईजरा गांव में पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार राय के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 30 जुलाई को पैक्स कार्यालय पर धरना दिया। धरने के माध्यम से बेमौसम वर्षा आंधी ओलावृष्टि से गेहूं सहित रबी फसलों के व्यापक बर्बादी के लिए फसल सहायता योजना और कृषि इनपुट सब्सिडी 2019 20 की राशि देने की मांग राज्य सरकार से की है ।


अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने हाजीपुर जिले के सभी पैक्स कार्यालयों पर यह धरना आंदोलन क्रमवार शुरू कर दिया है। किसान नेताओं ने कहा की बेमौसम वर्षा के कारण 50% से ज्यादा फसलों की बर्बादी हुई। जबकि 33% फसल बर्बाद होने पर कृषि इनपुट सब्सिडी और 1% फसल बर्बाद होने पर फसल सहायता योजना की राशि देने का प्रावधान है।


किसान नेताओं ने कहा की पंचायत को इस योजना में आधार माना जाता है। गौसपुर ईजरा पंचायत में 343 आवेदकों में से एक भी किसानों का चयन फसल सहायता योजना के लिए नही हुआ है। एक ही पंचायत के 113 में से सिर्फ 7 किसानों का ही फसल नुकसान कैसे हुआ?


नेताओं ने कहा हाजीपुर प्रखंड में 3571 किसानों ने फसल सहायता योजना के लिए आवेदन किया था, जबकि सिर्फ 194 किसानों को ही योजना के लाभ के लिए चयनित किया गया है।


पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार राय ने बताया की मोदी नीतीश की सरकार कॉर्पोरेट परस्ती के रास्ते पर चल रही है यह सरकार किसान विरोधी है। कोविड-19 और लॉकडाउन से भी किसानों को भारी क्षति हुई, लेकिन पटना दिल्ली की इन सरकारों ने किसानों को कोई मदद नहीं किया। जबकि कारपोरेट घरानों के कर्जे राइट ऑफ किए गए , नया व्यापार के लिए उन्हें नया कर्ज़ दिया गया।


श्री राहुल कुमार राय ने 250 किसान संगठनों का मंच अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 9 अगस्त को आयोजित कारपोरेट घरानों खेती छोड़ो कारपोरेट घरानों भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल होने का किसानों से आह्वान किया ।


श्री यादव ने यह भी कहा कि आज के धरना के माध्यम से जिलाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा जाएगा।