कृषि कानूनों के खिलाफ लखनऊ में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

कृषि कानूनों के खिलाफ लखनऊ में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

पुरुषोत्तम शर्मा



कृषि कानूनों की वापसी और राज्य में गन्ने के भुगतान आदि की मांग पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चर्चित किसान नेता राकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में 17 जनवरी से किसानों का अनिश्चितकालीन धरना लखनऊ में शुरू हो गया है। इस धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा ने भी समर्थन दिया है। अखिल भारतीय किसान महासभा इस धरने में शिरकत भी करेगी।

यह धरना दशहरा चौराहा, हरदोई रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया है। किसान नेता राकेश सिंह चौहान ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते यह धरना जारी रहेगा। धरने में प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मनीष यादव, जिला अध्यक्ष अतुल कुमार, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष प्यारेलाल, मंडल अध्यक्ष अमर सिंह लोधी के नेतृत्व में किसान दिन रात डटे रहेंगे।