बिहार के भोजपुर में सोन नहर के पानी और बटाईदारों को परिचय पत्र के लिए धरना
12 जून 2019 - बिहार में जिला समहर्ता कार्यालय भोजपुर में सोन नहर के पानी और बटाईदार किसानों को परिचय पत्र देने के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा ने एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने के माध्यम से इन दो मांगों से सम्बंधित ज्ञापन भी सौंपा गया. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड राजाराम सिंह, पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह, वर्तमान विधायक सुदामा प्रसाद, किसान महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजू यादव, कामता प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दिन भर धरना चला जिसमें सैकड़ों किसान आते रहे.