पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को देश के किसानों का पूर्ण समर्थन


अखिल भारतीय किसान महासभा (राष्ट्रीय घटक संयुक्त किसान मोर्चा) ने 1 अक्टूबर 2023 को पुरानी पेंशन स्कीम की मांग पर दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित देश भर के कर्मचारियों की रैली को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है. किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि किसान महासभा और संयुक्त  किसान मोर्चा देश में चल रही निजीकरण, कारपोरेटीकरण, छंटनी और न्यू पेंशन स्कीम के जरिये देश के कर्मचारियों पर किए जा रहे सत्ता के हमलों का डट कर विरोध करता है.

उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी सत्ता में आती है, हमेशा कर्मचारी विरोधी, किसान-मजदूर विरोधी फैसले लेती है. भाजपा के नेतृत्व वाली अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम खत्म कर उनके भविष्य को असुरक्षित बनाया. उसी वाजपेयी सरकार ने कृषि और लघु उद्योगों के उत्पादों के आयात से मात्रात्मक प्रतिबंध हटाकर देश के की खेती और स्माल स्केल इंडस्ट्री की भी कमर तोड़ दी. इसका नतीजा हुआ कि भारी सब्सिडी युक्त सामान के आयात से भारत में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली खेती और छोटे उद्योग धंधे बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गए.

किसान नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि आज मोदी सरकार एक तरफ सरकारी व सार्वजनिक संस्थानों व संपत्तियों को कोड़ी के भाव अपने चहेते कारपोरेट को लुटा रही है, दूसरी ओर खेती, अन्न के भंडारण और खुदरा बाजार पर भी कारपोरेट कम्पनियों का कब्जा कराती जा रही है. उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों की व्यापक एकता आज भारत की सबसे बड़ी जरूरत है. इस एकता और संघर्ष के बल पर ही अब देश को एक नए रास्ते पर ले जाया जा सकता है. अभी 5 राज्यों के चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव आ रहा है. इसलिए कर्मचारी, किसान, मजदूर विरोधी भाजपा सरकार से बदला लेने का संकल्प लेकर यहां से जाना है.

श्री शर्मा ने कहा देश की केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने मिल कर देशव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है. हमारी यह व्यापक एकता हमारी जीत का मार्ग अवश्य प्रशस्त करेगी.

पुरुषोत्तम शर्मा

राष्ट्रीय सचिव

अखिल भारतीय किसान महासभा