तमिलनाडू के किसान फिर पहुंचे दिल्ली
प्रेमसिंह गहलावत
तमिलनाडू के किसान फिर दिल्ली पहुंचे. उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. इस बार किसानों की मांग उच्च तनाव टॉवर लाइनों, गैस पाइप लाइनों, तेल पाइप लाइनों से प्रभावित होने वाले किसानों और नागरिकों की समस्याओं के लिए थी. किसानों का खाना था कि हाई टेंशन टॉवर लाइनों को सड़क के किनारे भूमिगत केबल के रूप में रखना चाहिए, मौजूदा उच्च तनाव लाइनों के लिए सरकार को मासिक किराया तय करना चाहिए, सभी नई गैस पाइपलाइनों के लिए, तेल पाइपलाइनों को केवल उच्च तरीकों से रखना चाहिए, पुरानी परियोजनाओं के लिए कंपनियों को भूमि मालिकों को मासिक किराया तय करना चाहिए
किसानों के इस धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम सिंह गहलावत, भारतीय किसान यूनियन से राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह,अखिल भारतीय किसान सभा से विजू कृष्णन, किसान संघर्ष समिति के नेता डॉ. सुनीलम, सी आई एफ ए के नेता लोग और तमिलनायडू राज्य के संसद सदस्यों ने भी समर्थन दिया. इस धरने के लिए तमिलनाडु के 70 किसानों का जत्था दिल्ली पहुंचा था.