370 हटाने का विरोध करने पर कश्मीरी पंडित को NIA का नोटिस
आर्टिकल 370 हटाने का विरोध किया तो कश्मीरी पंडित डॉक्टर को NIA ने नोटिस भेज दिया!
दिल्ली का बत्रा अस्पताल. यहां के चेयरमैन डॉ. उपेन्द्र कौल. दिल के मशहूर डॉक्टर. एकाध हफ्ते पहले टीवी चैनल पर आए. भारत सरकार के कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया. और कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने उनको नोटिस भेज दिया.
नोटिस ये कि आज यानी 30 अगस्त को ऑफिस आइये. आपसे पूछताछ करनी है. सोशल मीडिया पर NIA के इस कदम की बुराई होने लगी. कहा जाने लगा कि जो भी सरकार की आलोचना करेगा, उसे नोटिस भेज दिया जाएगा. बहुत हुआ तो जेल में डाल दिया जाएगा.
नोटिस की कॉपी मौजूद है. नोटिस सोशल मीडिया पर चली. हमने NIA से पूछा तो पता चला कि नोटिस सही है. इसमें कहा गया है कि उपेन्द्र कौल NIA ऑफिस में पूछताछ के लिए आएं.
लेकिन NIA से अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया है. NIA के अधिकारी ने हमसे बातचीत में कहा है,
“उपेन्द्र कौल को 2017 के एक टेरर फंडिंग केस में बतौर गवाह पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.”
सोशल मीडिया पर लिखा जाने लगा है कि उपेन्द्र कौल ने आतंकियों की मदद की थी, इस वजह से NIA ने उन्हें नोटिस भेजा है.
(सिद्धांत मोहन - लल्लनटॉप से साभार)