जगदीशपुर सूखा क्षेत्र घोषित क्यों नही ?? नीतीश कुमार जवाब दो 

जगदीशपुर सूखा क्षेत्र घोषित क्यों नही ?? नीतीश कुमार जवाब दो 


जगदीशपुर के किसानों के साथ अन्याय नही सहेगा मजदूर किसान


कल होगा जगदीशपुर को सूखा क्षेत्र घोषित करने के सवाल पर नयका टोला मोड़ पर नीतीश कुमार का पुतला दहन


बिहार सरकार के आपदा विभाग ने बिहार के कुछ क्षेत्रों को सूखा क्षेत्र घोषित किया है। जिसमें भोजपुर जिले के मात्र दो प्रखंडों के ग्यारह पंचायत को ही सूखा प्रभावित क्षेत्र माना गया है। जबकि भोजपुर जिले का 70 प्रतिशत हिस्सा सूखा से ग्रस्त है। जिसमें सबसे ज्यादा खराब हालत जगदीशपुर का है । बावजूद इसके जगदीशपुर के एक भी पंचायत को सूखा क्षेत्र घोषित नही किया गया है ।


जगदीशपुर विधान सभा में जद-यू और भाजपा के बड़े -बड़े नेता हैं। रोज मुख्यमंत्री के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड करके यह जताते रहते हैं कि वो मुख्यमंत्री के सबसे करीबी हैं। उनसे जवाब तलब कीजिए और पूछिए की नीतीश कुमार ने जगदीशपुर के साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों किया ?


इस अन्याय के खिलाफ जगदीशपुर के किसान काफी आक्रोशित हैं। वो कल 20 सितम्बर को नयका टोला मोड़ पर 1 बजे नीतीश कुमार का पुतला दहन करेंगे । आप सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि आपलोग कल एक बजे नयका टोला मोड़ (जगदीशपुर) जरूर पहुंचे । 


    अखिल भारतीय किसान महासभा (जगदीशपुर )