किसान महासभा का बिहटा प्रखंड सम्मेलन


किसान महासभा का बिहटा प्रखंड सम्मेलन


अखिल भारतीय किसान महासभा का पटना जिले के बिहटा प्रखंड का दूसरा सम्मेलन 24 सितंबर को सम्पन्न हुआ।  सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष कामरेड बिशेश्वर प्रसाद यादव ने क्षेत्र की खेती किसानी को बचाने के लिए कदवन बांध और सोन नहर प्रणाली के आधुनिकीकरण पर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। सम्मेलन को खेग्रामस के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद कामरेड रामेश्वर प्रसाद, किसान महासभा के जिला सचिव कृपा नारायण सिंह, ऐपवा नेत्री माधुरी गुप्ता,बसंती देवी आदि ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में 115 किसान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अंत में पर्यवेक्षक मंगल यादव ने नई कमेटी का चुनाव कराया।