"आज के दौर में गांधी" विषय पर एआईपीएफ की गोष्ठी

"आज के दौर में गांधी" विषय पर दिल्ली में एआईपीएफ की गोष्ठी


पुरुषोत्तम शर्मा


दिल्ली के गांधी शान्ति प्रतिष्ठान में आयोजित इस गोष्ठी में  प्रख्यात अर्थशास्त्री अरुण कुमार, प्रोफेसर और रंगकर्मी शमशुल इस्लाम और लेखक सुभाष गताड़े को इस विषय पर सुनना काफी सुखद था। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता और एआईपीएफ़ के राष्ट्रीय पार्षद शम्भू सरण श्रीवास्तव ने की और संचालन एआईपीएफ के राष्ट्रीय संयोजक गिरिजा पाठक ने किया। संगवारी की टीम ने क्रांतिकारी गीतों के जरिये कार्यक्रम को और भी सार्थक बना दिया।


विस्तृत रिपोर्ट कल