बिहार में तेज होगा किसान आंदोलन


बिहार में तेज होगा किसान आंदोलन


किसान महासभा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हुआ निर्णय


उमेश सिंह


अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कार्यकारणी की बैठक पटना जिला के पालीगंज के जयप्रकाश आश्रम में हुई । राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड राजा राम सिंह ने अपने संबोधन में राज्य में किसान आंदोलन तेज करने का आह्वान किया। कदवन डैम (इन्द्रपुरी जलाशय) का निर्माण यथाशीघ्र कराने और सोन नहरों के आधुनिकीकरण कर उसके निचले हिस्से तक पानी का स्थाई प्रबंध करने की मांग को मुख्य एजेंडा बनाते हुए उसके कमांड क्षेत्र के सभी जिलों में जिला स्तरीय रैलिया आयोजित की जाएंगी। इसके लिये आंदोलन चलाने किसानों की ब्यापक गोलबंदी करने की रणनीति पर बात चीत हुई है। इसके अलावे सम्पूर्ण बिहार को सुखाड़ ग्रस्त बाढ़ ग्रस्त घोषित करो। मालगुजारी सहित सभी कर्ज माफ करो। राहत राशन का प्रबंध करो। अगली खेती के लिये अबिलम्ब 20 हजार रुपया प्रति एकड़  किसानों को दोकी मांग पर पूरे प्रदेश में आंदिलन तेज होगा। फरवरी में बिहार विधान सभा के घेराव की भी योजना ली गई।