संविधान की ध्वज्जियाँ उड़ाने वाले मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्यवाही करे सुप्रीम कोर्ट

संविधान की ध्वज्जियाँ उड़ाने वाले मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्यवाही करे सुप्रीम कोर्ट! 


पुरुषोत्तम शर्मा


देश के 49 प्रमुख लोगों के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मुकदमे को वापस लेने और फर्जी केश दर्ज करने वाले वकील के खिलाफ कार्यवाही की घोषणा बिहार सरकार ने की है। 


इस फर्जी केश को दर्ज करने का आदेश देकर संविधान की ध्वज्जियाँ उड़ाने वाले मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी कार्यवाही करे!