बटाईदार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

बटाईदार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार


उमेश सिंह


बिहार में पटना जिला स्थित मसौढी प्रखंड के नागथान गांव में आज 5 नवम्बर को किसान चौपाल का आयोजन किया गया।


चौपाल अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव कामरेड श्री भगवान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें 70 किसानों की भागीदारी रही। चौपाल को जिला सचिव कृपा नारायण सिंह, राज्य सह सचिव उमेश सिंह, बिटेश्वर यादव, अवधेश यादव, सत्य नारायण वर्मा ने संबोधित किया। 


किसान नेताओं ने किसान आन्दोलन के दबाव में RCEP समझौता से मोदी सरकार के बाहर आने पर किसानों को जीत की बधाई दी और अपने अन्य माँगो पर संयुक्त संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। 
नेताओं ने डबल इंजन की सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बटाइदार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जब बटाइदारों को डीजल अनुदान मिल सकता है, उनसे सरकारी रेट पर धान खरीदी हो सकती है, तो फिर प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है?


वादा के अनुसार फसल लागत का डेढ़ गुणा दाम भी किसानों को नहीं दिया जा रहा है। दाखिलखारिज में भ्रष्टाचार चरम पर है। पूरा जिला सुखाड, बाढ,अति बृष्टि से तबाह हो चुका है किन्तु सरकार इसकी भरपाई किसानों को नहीं कर पा रही है। कदवन डैम का निर्माण व सोन नहर का आधुनिकीकरण करने आदि विभिन्न माँगोपर 14 नवम्बर को पटना जिला अधिकारी के सामने प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।