भोजपुर के पीरो में भाकपा (माले) की जन एकता रैली 


भोजपुर के पीरो में भाकपा (माले) की जन एकता रैली


संदीप कुमार


संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन-एकता रैली की विधिवत शुरुआत भाकपा माले पिरो के पूर्व विधायक व भोजपुर ज़िले के लोकप्रिय नेता चंद्रदीप सिंह के संचालन के साथ शुरू।


रैली भाकपा माले के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, भोजपुर के पूर्व सांसद राममेश्वर प्रसाद, किसान नेता केडी यादव, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, केंद्रीय कमिटी सदस्य जवाहर लाल यादव, मनोज मंज़िल, सहित राज्य व जिला स्तरीय नेताओं के साथ हजारों मेहनतकश मजदूर-किसान, छात्र-नौजवानों के साथ महिलाएं शामिल है।