भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हरियाणा में चल रहा किसान आंदोलन

जमीन अधिग्रहण के खिलाफ हरियाणा में आंदोलन


प्रेम सिंह गहलावत


आज अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के ग्रुप सदस्य, प्रेम सिंह गहलावत ने हरियाणा किसान स्वाभिमान आन्दोलन के अनिश्चित कालीन धरने में जाकर समर्थन दिया। यह धरना 10 जुलाई 2019 से लगातार जारी है, इसमें छः गावों की जमीन है,1मंडोरा, 2मण्डोरी, 3 तुर्कपुर, 4 बड़ा थाना, 5 पिपली, 6 गोपाल पुर की जमीन है। KMP रेलवे ट्रेक बनाने के लिए इस जमीन का अधिग्रहण किया है, किसानों का कहना है कि सर्किल रेट बढ़ाया जाना चाहिए। इसका पूरा क्षेत्र करीब 130 किलोमीटर है जो KMP एक्सप्रेस वे के साथ ही पड़ता है। ये सभी गाँव दिल्ली नरेला के पास पड़ते है और सोनीपत जिले में है।