नेपाल में किसान संगठन की गतिविधि जारी
के सी नेपाल
नेपाल किसान महासंघ के प्रदेश न.1 की समन्वय समिति का शपथ ग्रहण समारोह काठमांडू स्थित संगठन के केंद्रीय कार्यालय में आज सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन विभाग प्रमुख कामरेड बामदेव गौतम तथा विशिष्ठ अतिथि प्रदेश न. 3 की इंचार्जकामरेड अष्ठलक्ष्मी शाक्य थे।