8 जनवरी ग्रामीण भारत बंद की तैयारी के लिए किसान महासभा की बैठक

8 जनवरी ग्रामीण भारत बंद की तैयारी के लिए नवादा में किसान महासभा की बैठक


राजेन्द्र पटेल


अखिल भारतीय किसान महासभा के नवादा जिला संयोजन समिति की बैठक सम्पन्न
    अखिल भारतीय किसान महासभा के नवादा जिला संयोजन समिति की बैठक 9 दिसंबर को  होटल कृष्णा पैलेस, नवादा में किसान महासभा के जिला संयोजक किशोरी प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 8 जनवरी,2020 को ग्रामीण भारत बंद , किसान महासभा का सदस्यता भर्ती, प्रखण्ड व जिला सम्मेलन, 25 फरवरी को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन, कोष व अन्य बिषय पर बातचीत की गई। बैठक में  अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातों को रखा।
  8 जनवरी को ग्रामीण भारत बंद के दरम्यान गांवों  को शिनाख्त कर‌ 15 से 30 दिसंबर तक ग्रामीण बैठक करना व प्रचार करना, आदि पर जोर दिया गया।  8 दिसंबर के पहले दो दिन माइक से प्रचार करने और 8 दिसंबर को बैनर बनाकर गांव में जुलूस निकालते हुए निकट के सड़क को  जाम करने का फैसला लिया गया।
 नवादा में किसान महासभा के 5 हजार सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया ‌
 25 फरवरी को नवादा से सैकड़ों किसानों को बिहार विधानसभा प्रर्दशन में शामिल करने का फैसला लिया गया ‌
 विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए नवादा में 20 हजार रुपए कलेक्शन करने का निर्णय लिया गया।
  बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सहसचिव राजेन्द्र पटेल, राज्य पार्षद जगदीश चौहान,रमेश पासवान, सुमंत यादव, नारायण चौहान, राजबल्लव यादव, आदि किसान  नेता शामिल थे।
 नवादा में किसानों के अन्य मांगों के अलावा फुलवरिया जलाशय परियोजना से निकले हरदिया  नहरों का पक्कीकरण करने की मांग की गई ।
  10 दिसंबर को अखिल भारतीय किसान महासभा के शेखपुरा जिला के संयोजन समिति की बैठक ससवहना गांव में होगी।
  
 (राज्य सहसचिव-अखिल भारतीय किसान महासभा, बिहार)