लेखक व कवि डॉ. गंगा प्रसाद विमल का निधन

*** शोक समाचार ***
----------------------------
    एक पीड़ादायक समाचार श्रीलंका से आया है । हिंदी के वरिष्ठ लेखक व कवि डॉ. गंगा प्रसाद विमल का तीन दिन पहले श्रीलंका में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है । उनके साथ ही इस दुर्घघटना में उनकी बेटी और नाती की भी मौत हुई है । तीनों के पार्थिव देह को दिल्ली लाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है ।
  विमल जी का इस तरह से हम लोगों के बीच से चले जाना बेहद पीड़ादायक व दुखद है । तीनों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !