बच्चों ने दिखाया "मैं गांधी बोल रहा हूँ" नाटक

मैं गांधी बोल रहा हूँ


नवेन्दु मठपाल


महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज ढेला, रामनगर(नैनीताल) उत्त्तराखण्ड की सांस्कृतिक टीम "उज्यावक दगडी"(उजाले के साथी) गांधी के जीवन की प्रमुख घटनाओं पर आधारित नाटक "मैं गांधी बोल रहा हूँ" का मंचन विभिन्न विद्यालयों में कर रही है। इसी क्रम में टीम द्वारा 4 दिसम्बर को हरिद्वार, देहरादून, 5 दिसम्बर को ऋषिकेश में उपरोक्त नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।


टीम द्वारा समयानुसार, व्यवस्थानुसार वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई से रूबरू करती रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी "तोता कहानी" का नाट्य रूपांतरण भी प्रस्तुत किया जाएगा।


इसके साथ ही बाबा नागार्जुन, वीरेन डंगवाल, गिरीश तिवारी गिर्दा, बल्ली सिंह चीमा की कविताओं, गीतों की प्रस्तुति भी की जाएगी। हरिद्वार में मुख्य कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कालेज हरिद्वार में जबकि देहरादून में मुख्य कार्यक्रम 4 दिसम्बर बुधवार को सांय 5.30 बजे से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, नालापानी रोड, ननूरखेड़ा में आयोजित होगा।