बलात्कार का साम्प्रदायिक इस्तेमाल बंद करो
कैलाश पांडेय
हैदराबाद-राँची समेत देश भर में महिला हिंसा व बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ,,,ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले मोदी सरकार शर्म करो,,,जस्टिस वर्मा कमेटी की सिफारिशों को लागू करो,,,बलात्कार का साम्प्रदायिक इस्तेमाल बंद करो के नारों के साथ शासकीय विश्राम गृह, श्रीरामपुर, जिला- अहमदनगर, महाराष्ट्र के सामने से मेन रोड, गाँधी चौक तक मार्च निकाला गया और चौक पर एक संक्षिप्त सभा की गई।