नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ टोहाना में धरना

नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ टोहाना में धरना


प्रेम सिंह गहलावत


 25 दिसम्बर को  फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के लकड़ बाजार में,*ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम*हरियाणा राज्य द्वारा सविधान बचाओ,सी ए ए, व एन आर सी आदि वापिस लो तथा देश बचाओ के तहत एक  दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया गया, जिसमें,प्रेम सिंह गहलावत,अखिल भारतीय किसान महासभा,जगतार सिंह,किसान सभा,धीरज गाभा समाजिक कार्यकर्ता,राज कुमार पूर्व सरपंच सिधानी,केवल सिंह,किसान सभा,कॉमरेड सौसी दाहिया,आकवाली,मैदान लाल ,खेत मजदूर यूनियन,गुरमैल सिंह नैन,धमतान साहिब,कॉमरेड गुरजंट सिंह,कौर सिंह धारसूल,राजपाल,अशोक कुमार,टोहाना,बलवान सिंह नैन,भीमेवाला,कुलदीप खंडेलवाल,प्रिंट मीडिया,संदीप चुग,वजीर सिंह अधिवक्ता,बोसान राम,बलिणवाला,कॉमरेड रामफल सिंह समैन,आर एल माथुर अधिवक्ता,अफरोज खान समैन
,सहित अनेक लोग मौजूद रहे , आज ही के दिन,सत्याग्रह में बैठे लोगों को डराने के लिए, स्थानीय भाजपा और आर एस एस के हुड़दंगी लोगों ने सी ए ए व एन आर सी के पक्ष में टोहाना सहर में मार्च निकाला,बाद में सत्याग्रह स्थल के पास पहुंच कर हुड़दंग मचाया तथा काफी माहुल खराब करने की पूरी चेष्ठा की गई,एक बार तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि झगड़ा हो जाएगा किसी प्रकार स्थानीय लोगों की वजह से शांति बनी रही,उनके साथ पुलिस की गाड़ी भ चल रही थी वह भी चुपी साधे रहे ,सत्याग्रह सुबह 11 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक जारी रहा,जिसमे भाषण,व सांस्कृतिक गतिविधियां,होती रही,