प्रतापगढ़ में KAA व NRC के खिलाफ प्रदर्शन
शांतिलाल त्रिवेदी
27 दिसम्बर को प्रतापगढ़ में CAA व NRC के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा, एकदम जोशीला। प्रतापगढ़ के बाजार में एक बारगी बिजली सी कड़क गयी। हमारे सभी साथियों ने अच्छी मेहनत की।मुस्लिम समुदाय से के नेतृत्व से प्लानिंग चर्चा के दौरान जैसा रिस्पोंस था उससे से यह आशा बंधी की बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, परन्तु पिछले दिनों के उनके प्रदर्शन के घटनाक्रम और उसके चलते पुलिस की पूछताछ और से वहां भय का वातावरण था। फिर भी वहां से पन्द्रह के आसपास लोग शामिल हुए। इससे आगे का रास्ता खुलता है।