विभाजनकारी राजनीति और बड़ी पूंजी की सेवा का छुपा एजेंडा - गतांक से आगे जारी

विभाजनकारी राजनीति और बड़ी पूंजी की सेवा का छुपा एजेंडा -


गतांक से आगे जारी


पुरुषोत्तम शर्मा


 


अब गौ पालकों पर एनएसए , होंगे जिला बदर


मध्य प्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन ने आवारा गाय छोड़ने वाले किसानों और गरीबों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही करने और ऐसे पशु मालिकों को जिला बदर करने का फरमान तक जारी कर दिया है. महाराष्ट्र के सूरत नगर निगम ने पशुओं के कान पर एक ख़ास नम्बर का टेग लगाकर उसके मालिक के आधार नंबर से उसे जोड़ना शरू कर दिया है, ताकि पशु के आवारा होने की स्थिति में उसके मालिक को दण्डित किया जा सके. एक अनुमान के अनुसार अगर गौ रक्षा कानून ख़त्म नहीं किया गया तो आने वाले 8 वर्षों में देश में आवारा गौ वंश की संख्या बढ़कर 27 करोड़ तक पहुँच जाएगी. ऐसे में इनके रहने, चारे और पानी की व्यवस्था करने पर ही देश के रक्षा बजट पर होने वाले खर्च से डेढ़ गुना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.