विभाजनकारी राजनीति और बड़ी पूंजी की सेवा का छुपा एजेंडा - गतांक से आगे जारी पुरुषोत्तम शर्मा

विभाजनकारी राजनीति और बड़ी पूंजी की सेवा का छुपा एजेंडा -  


गतांक से आगे जारी


 पुरुषोत्तम शर्मा


 


5 करोड़  रोजगार और 28 हजार करोड़ का है कारोबार  


देश में बीफ का व्यवसाय 28 हजार करोड़ का है और लगभग 5 करोड़ लोगों की आजीविका इससे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी है. देश में 3600 बूचड़खाने नगर निगम और नगर पालिकाएं संचालित करती हैं. 32 बूचड़खाने भारत सरकार के एक विभाग के अधीन संचालित हैं. 42 बूचड़खानों का प्रवंध “आल इंडिया मीट एंड लाइब स्टाक एक्सपोर्ट ऐसोशिएशन” के अधीन है. इन 42 बड़े बूचड़खानों से उत्पादित बीफ का पूरी तरह निर्यात होता है. आज देश भर में और खासकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में संघ से जुड़े लोग गाय के मांस की झूठी अफवाह फैलाकर या गौ तस्करी की झूठी कहानी गढ़ कर पशुपालक मुश्लिम गरीब किसानों की लगातार भीड़ हत्या करा रहे हैं. केंद्र के मंत्री सहित भाजपा-आरएसएस के नेता उन भीड़ हत्यारों को खुला संरक्षण दे रहे हैं.


जारी...