विभाजनकारी राजनीति और बड़ी पूंजी की सेवा का छुपा एजेंडा -
गतांक से आगे जारी
पुरुषोत्तम शर्मा
सांप्रदायिक विभाजन के लिए बीफ का मुद्दा
पर यही भाजपा की गोवा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर परिकर राज्य के लोगों को गौ मांस की कमी नहीं होने देने का आश्वासन दे रहे थे. मोदी सरकार के गृह राज्य मंत्री किरण रिजजू कह रहे हैं कि वे गौमांस खाते हैं और उन्हें इसे खाने से कोई नहीं रोक सकता है. संघ और भाजपा को इनसे कोई एतराज नहीं है. अगर आप इन तमाम आंकड़ों और तथ्यों की ओर नजरें दौड़ाएंगे तो गौ रक्षा कानून के पीछे की साम्प्रदायिक राजनीति की पूरी तस्वीर साफ़ दिखेगी. कश्मीर, तीन तलाक, जीएसटी और चुनाव को लेकर एक देश एक कानून का नारा लगाने वाले आरएसएस और भाजपा गोवा, अरुणांचल, उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत में गौ रक्षा कानून लागू करने और गौ मांस खाने पर प्रतिबन्ध लगाने की बात नहीं करते हैं.
जारी...