विभाजनकारी राजनीति और बड़ी पूंजी की सेवा का छुपा एजेंडा -
गतांक से आगे जारी
पुरुषोत्तम शर्मा
वीफ निर्यात में हिन्दू आगे पर लिंचिंग मुश्लिम की
गौ हत्या या गौ तस्करी के शक में निर्दोष मुसलमानों की भीड़ हत्या के लिए उन्मादी भीड़ में तब्दील होने वाले, या इन उन्मादियों का समर्थन करने वाले लोगों को यह जानना चाहिए कि देश में बीफ के निर्यात की ज्यादातर बड़ी कंपनियों के मालिक हिन्दू हैं. इनमें सतीश और अतुल सभरवाल की कम्पनी अल कबीर एक्सपोर्ट, सुनील कपूर की कम्पनी अरेबियन एक्सपोर्ट, मदन एबट की कम्पनी एमकेआर फ्रोजन फ्रूट्स, एमएस बिंद्रा की कम्पनी पीएमएल इंडस्ट्रीज, अजय सूद की कम्पनी अल नूर एक्सपोर्ट, महेश जगदाले की जगदाले एंड कम्पनी और सनी एबट की कम्पनी एबट कोल्ड स्टोरेज प्रा. लि. प्रमुख हैं. इनमें से कई ने अपनी कंपनियों के नाम जानबूझ कर ऐसे रखे हैं ताकि लगे की किसी मुसलमान की कम्पनी है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कैराना के भाजपा विधायक संगीत सोम ने योगेश रावत और नोइमुद्दीन कुरेसी के साथ मिलकर एक कम्पनी अल दुआ फूड प्रोसेसिंग प्रा. लि. बनाई है. यह कम्पनी बीफ और मांस का कारोबार करने के लिए बनाई गयी है और इसके लिए अलीगढ़ में जमीन खरीदी गयी थी.
जारी ....