इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) की परीक्षा में 32 में से 18 सीटों पर जेएनयू के छात्र विजयी

इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) की परीक्षा में 32 में से 18 सीटों पर जेएनयू के छात्र विजयी


यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं. जहां एक ओर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हुई हिंसा के कारण तनाव का माहौल है. वहीं इसी बीच इस परीक्षा में जेएनयू के छात्रों ने भी सफलता हासिल की है.


बता दें कि इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) में ऑल इंडिया लेवल पर इसमें सिर्फ 32 सीटें होती हैं और अकेले जेएनयू कैंपस के छात्रों ने 32 में से 18 सीटों पर बाजी मारी है, जो ये दर्शाता है जेएनयू शिक्षा के स्तर पर कितना बेहतर है.


हाल में हुई हिंसा के बाद एक बार फिर जेएनयू को लेकर अलग-अलग बहस जारी हैं. सत्ताधारी दल से जुड़े राइट विंग राजनेता लगातार जेएनयू पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का आरोप लगाते हैं, जबकि लेफ्ट विंग से जुड़े नेता और छात्र नेता जेएनयू को बेस्ट यूनिवर्सिटी बताकर मौजूदा सरकार पर उसे बर्बाद करने का आरोप लगाते रहते हैं.


इस बीच यूपीएससी द्वारा आया यह रिजल्ट यह दर्शाता है कि जेएनयू कैंपस का माहौल चाहे हो शीर्ष परीक्षाओं में जेएनयू के छात्र अपना परचम लहरा रहे हैं.