जेएनयू में कुलपति व पुलिस की शह पर एबीवीपी के गुंडों का तांडव,
छात्रसंघ अध्यक्ष व महासचिव सहित कई छात्र घायल, शिक्षकों पर भी हमला।
जेएनयू के साबरमती ढाबे पर एबीवीपी के गुंडों ने मुंह पर नकाब पहन कर छात्रों पर बर्बर हमला किया है। लगभग 50 एबीवीपी के गुंडे लाठी, लोहे की रॉड और हथौड़े हाथों में लेकर खुले आम अभी भी हमला कर रहे हैं। यह हमला कल से हो रहा है, कल छात्र संघ महासचिव भी इनके हमले में घायल हुए हैं। शिक्षकों पर भी हमला हो रहा है। पुलिस और जेएनयू के गार्ड इस तमासे को चुपचाप देख रहे हैं। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईसी घोष और अन्य छात्रों पर जानलेवा हमला किया। छात्र संघ अध्यक्ष सहित कई छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। की गाड़ियां भी तोड़ी गई हैं। कुलपति और गृह मंत्री अमित शाह का संरक्षण पाए इन हमलावरों में जेएनयू के एबीवीपी के कार्यकर्ता के साथ बाहर से आए उनके गुंडे भी हैं। छात्रों पर हमला करने के लिए विश्वविद्यालयों में बिना इजाजत घुसने वाली अमित शाह की पुलिस बाहर खड़े इस हमले को मौन समर्थन दे रही है।