पुस्तक मेले में नवारुण प्रकाशन का स्टाल भी
दिल्ली के प्रगति मैदान में आज विश्व पुस्तक मेला शुरू हो गया है। इस बार संजय जोशी जी के 'नवारुण प्रकाशन' का स्टाल भी हाल नम्बर 12 A में स्टाल नम्बर 12 में लगा है।
इस स्टाल में कई जरूरी पुस्तकों के साथ अभी एक माह में ही दूसरा संस्करण छपने वाली मेरी पुस्तिका 'दर्शन की प्राथमिक समझ जरूरी है' भी लगी है। आप इस पुस्तिका को नवारुण के स्टाल से खरीद सकते हैं।
पहले ही दिन मेले में उमड़ी भीड़ इस बात को खारिज करती है कि अब इंटरनेट की दुनिया से जुड़ने के बाद छपी पुस्तकों के पाठक कम हो गए हैं।