एआइकेएससीसी की वर्किंग ग्रुप बैठक हुई

एआइकेएससीसी की वर्किंग ग्रुप बैठक हुई


प्रेम सिंह गहलावत


28 फरवरी को अखिल भारतीय किसान सँघर्ष समन्वय समिति के ग्रुप सदस्यों की पहले से तय बैठक ,W-127 ग्रेटर कैलाश पार्ट,-2 में सम्पन्न हुई। बैठक में वी एम सिंह, प्रेम सिंहब गहलावत, अविक साहा, आशीष मित्तल, वी वेंकेटेश्वर, हन्नान मौलाह, दर्शन पाल, जगमोहन सिंह, मंजीत सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, संजीव कुमार, अतुल कुमार अनजान आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में दिल्ली में हुए दंगों को लेकर चर्चा हुई। ज्ञात हो कि दिल्ली के चुनाव पूर्व से ही भाजपा के अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और स्वंम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान भी सभी ने सुने थे और पुलिस की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने तो हद ही पार कर दी थी। जिसके चलते दिल्ली में चल रहे शांति पूर्वक धरनों को उठाने के लिए दंगा भड़काया गया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में केंद्र सरकार व उसके नेताओं को दोषी माना, पिछले वर्षों में मन्दसौर में छः किसानों को पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके सभी दोषी बाहर घूम रहे हैं तथा एक पुलिस अफसर को बहाल करके तरक्क़ी प्रदान कर दी है। समिति ने इस पर भारी रोष जताया। जून माह में हर वर्ष की तरह समन्वय समिति के नेता मन्दसौर जाएंगे। वहां पर शहीद किसानों की याद में स्मारक बनाने की भी चर्चा हुई। मुम्बई में लिए निर्णयों की समीक्षा की गई। तथा वहां के बाकी निर्णयों पर आगामी में अप्रैल में होने वाली ग्रुप बैठक में फिर से चर्चा की जाएगी।