ओला बृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए किसानों का प्रदर्शन

ओला बृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए किसानों का प्रदर्शन


सत्यवान


कई गांवों के किसान आज जिला प्रशासन से शनिवार 29 फरवरी को ओलावृष्टि से गेहूँ, सरसों और मटर आदि सब्जी वाली फसलों में हुये भारी नुकसान का 3 दिन के भीतर गिरदावरी कराने व 40,000रूपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेता व कार्यकर्ता किसानों का साथ देने के लिए पहुंचे. क्रांतिकारी पार्टी, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने किसानों की पीड़ा को वाणी दी। पीड़ित किसानों ने कहा कि यदि हमारी मांग अनदेखी की तो हम पूरी तरह से तबाह हो जायेंगे। इस पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने हरियाणा सरकार व प्रशासन को चेताया कि 15 दिन में मुआवजा नहीं दिया गया तो रेवाड़ी में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा।