यंग इंडिया के आह्वान पर जंतर मंतर पर भारी संख्या में जुटे छात्र युवा

यंग इंडिया के आह्वान पर जंतर मंतर पर भारी संख्या में जुटे छात्र युवा


प्रेम सिंह गहलावत


आज 3 मार्च को यंग इंडिया का सी ए ए, एन आर सी,एन पी आर को खत्म करने की लिए राम लीला मैदान से विरोध मार्च का आयोजन किया गया था,लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने मार्च की इज्जाजत नही दी उल्टा आंदोनांकरी यंग इंडिया के 200 के करीब नौजवान लड़कों ,लड़कियों को  गिरफ्तार करके रामलीला मैदान से बसों में भर कर दिल्ली के दूर दराज ब्वाना,हरिनगर,कमला मार्किट आदि जगहों में भेज कर गैर जिमेदारी वाला कार्य ही किया। डीयू, जेएनयू सहित कई जगह से कार्यक्रम में आने वाली दर्जनों बसों के ड्राइवरों को पुलिस ने बसें नहीं ले जाने दी।


बाद में आयोजकों द्वारा फैंसला लिया गया कि मार्च न निकल कर सीधा जन्तर मंतर पर कार्यक्रम शुरू कर दिया जाए इस तरह आयोजक टीम के रवि राय,सांई बाला, नीरज, सुचेता, कुंडू, आदि ने प्रोग्राम दोपहर से लेकर सांय 4 बजे तक गया।


प्रोग्राम को सम्बोधित करने वाले नेताओं में भाकपा (माले ) महासचिव कॉमरेड दीपंकर भटाचार्य,भीम आर्मी के मुखिया चन्द्र शेखर,अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन की नेत्री कविता कृष्णन,सुचेता डे,आदि अन्य वक्त रहे,इस कार्यक्रम में अन्य पार्टी नेता ओं ने भी भाग लिया जिसमे मुख्य रूप से,स्वदेश भटाचार्य, प्रभात चौधरी,पुरुषोत्तम शर्मा,सुरेश मंडल,राजेन्द्र पिर्थोली,रूप लाल  सहित आदि नेता  थे,प्रेम सिंह गहलावत